नये कानून के अनुपालन एवं राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्याययिक दंडाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष का एक अहम बैठक

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रकाश कुमार राॅय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमारी ज्योतिस्ना के साथ थानाध्यक्ष का एक अहम् बैठक हुई, जहां नये कानून के प्रावधानों को अनुपालन कराने एवं अगामी 14 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक आयोजित की गयी।

 

 

बैठक में रिमांड,इन्ज्योरी रिपोर्ट और उनके दाखिल होने में देरी तलाशी, जब्ती सूची तैयार करने , विडियो ग्राफी, फोटो ग्राफी सहित कई न्यायिक मुद्दों पर नये कानून अनुपालन कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ताकि सुचारू रूप से न्यायिक कार्यो का संपादन किया जा सके।

 

 

ये जानकारी भागलपुर सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रकाश कुमार राॅय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमारी ज्योतिस्ना द्वारा दी गई,वहीं प्राधिकार के सचिव कुमारी ज्योतिस्ना ने कहा कि नये कानून का अनुपालन एवं जानकारी के लिए जहां जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 

 

वहीं अगामी 14 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रचार प्रसार तथा पक्षकारों को निर्गत नोटिस का तामिला कराने का भी निर्देश दिया गया है ताकि छोटे छोटे मामले सहजता के साथ निष्पादन किया जा सके।

Share This Article