भागलपुर : नाथनगर कांवरिया संघ रविवार को बाबा मानसकामना नाथ मंदिर के प्रांगण से बड़ा 26 कांवड़ के और 4000 कांवरियों के जत्था देवघर के रवाना हुआ.
बाबा अजगैवीनाथ से जल भरकर के बाबा बैजनाथ धाम जल अर्पण करने के बाद बाबा बासुकीनाथ में जल अर्पण करेंगेकांवरिया संघ के सरदार अशोक यादव ने बताया कि वर्ष 1916 से इस परंपरा की शुरुवात की गई है जो अब तक जारी है और आगे भी जारी रहेगा हमलोग का जत्था बाबा मनसकामना से रवाना होगा और बाबा अजगैबीनाथ में जल भरकर देवघर के लिए रवाना होगा जिसमे लगभग सात दिन लग जाते हैं वहीं मनोहरपुर निवासी प्रदीप यादव ने बाबा ममानसकामना नाथ मंदिर में कांवरियों के भोजन के लिए भंडारा का आयोजन किया.