बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के द्वारा अतिप्राचीन,अन्तरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गया शहर के पूर्व मध्य रेल के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तथा डिवीजनल जोन बनने की सभी अपहर्ताओं को पूरा करने वाला गया जंक्शन को डिवीजनल रेल्वे जोन बनाने की मांग केंद्र सरकार से किया है।
पूर्व मध्य रेल्वे के महत्त्वपूर्ण गया जंक्शन के पास प्रयाप्त जमीन, निर्माणाधीन वर्ल्ड क्लास रेल्वे स्टेशन, ग्रांडकोड लाइन के मुख्य स्टेशन, गया से चारो दिशाओं में दोहरी रेल्वे लाइन, डी डी यू, तथा धनबाद डिवीजनों के कुछ स्टेशनो को मिला कर गया डिवीजनल रेल्वे जोन बनाने से गया सहित दर्जनों स्टेशन के विकास रेलों का परिचालन, सहित गया रेल्वे जंक्शन का चहुंमुखी विकास होगा।
नेताओं ने कहा कि गयावासियों की वर्षो पुरानी मांग जिसमें गया से मुंबई एवं बंगलुरू की सीधी ट्रेनें अभी तक शुरू नहीं होने से लोगों में भारी निराशा है, तो दुसरी ओर बागेशवरी , पंचायती अखाड़ा , कटारी, बंधुआ, टन कुपपा में रेल्वे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराने, गया से दिल्ली के लिए बन्दे भारत ट्रेन शुरू करने, मानपूर्, बंधुआ, चाकनद, काष्ठा स्टेशन को विकसित करने आदि मांगे लगातार आमजनों द्वारा जारी है। नेताओं ने कहा कि बन्दे भारत ट्रेनों के किराया में कमी करने की मांग सरकार से किया है ताकि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार का लाइफ लाइन कहे जाने वाले भारतीय रेल की प्रासंगिकता बनी रहे, साथ ही साथ आपदा को अवसर बना पैसेंजर ट्रेनों के नामों में स्पेशल जोड़ कर एक्स्प्रेस ट्रेनों के बराबर भाड़ा वसूलना बंद करने का काम करे केंद्र सरकार।
15 सितंबर 2024 को गया से हावड़ा बन्दे भारत ट्रेन का शुभारंभ कार्यक्रम में गया जंक्शन स्थित कार्यक्रम में मंच पर वर्चुअल रूप से उपस्थित प्रधानमंत्री, गया गया लोकसभा क्षेत्र के सांसद केंद्रित लघु उद्योग मंत्री, बिहार सरकार के सहकारिता, वन एवम पर्यावरण मंत्री, सहित सभी सांसद, विधायक, सभी आला अधिकारियों सहित सभी उपस्थित नेता, कार्यकर्ता से गया जंक्शन के चहुंमुखी विकास कराने की मांग की है।