तेल टैंकर की आड़ में शराब तस्करी के खेल का भंडाफोड़- उत्पाद विभाग ने लाखो का विदेशी शराब किया बरामद

Patna Desk

NEWSPR DESK- शराब बंदी वाला बिहार में आए दिन शराब तस्करों के द्वारा नायाब नायाब तरीके से तस्करी का मामला सामने आते रहता है, ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से आया है, जहा शराब तस्करों ने शराब के तस्करी का नायाब तरीका ढूंढ निकाला।

हालाकि उत्पाद विभाग ने कारोबारियों के मंसूबे को नाकाम करते हुए इस खेल का खुलासा किया. दरअसल मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की करवाई में लाखो का विदेशी शराब बरामद साथ ही कई गाड़ियों को जब्त किया गया है, हालाकि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो गया, इधर पुलिस कारोबारियों को चिन्हित कर छापेमारी में जुटी है।

मामला मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर की है, जहा सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर एक तेल टैंकर से तकरीबन 290कार्टून विदेशी शराब बरामद किया साथ ही मौके से चार गाडियां भी जब्त की गई।

बताया गया की तस्कर तेल टैंकर की गाड़ी में तहखाना बनाकर शराब तस्करी के खेल करता था जिसकी सूचना उत्पाद विभाग को मिली फिर इस पूरे खेल से पान फिर गया।

Share This Article