मुंगेर में गंगा का रौद्र रूप कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी । आपदा विभाग के अनुसार इस समय गंगा का जल स्तर 39.25 मीटर है जो डेंजर लेवल से मात्र 0.08 सेटिमिटर नीचे बह रहा है । मुंगेर में गंगा का खतरे का निशान 39.33 मीटर है। गंगा में लगातार हो रही वृद्धि का कारण मुंगेर में एक बार पुनः बाढ़ की स्थिति बन गई है। गंगा का पानी अब जन जीवन को प्रभावित करने लगा है।
हम बात करे हेरू दियारा इलाके की तो इस इलाके में भी बाढ़ का पानी जन जीवन को प्रभावित कर रहा है। गंगा किनारे स्थापित हेरूदियारा मध्य विधालय में तीन फीट तक बाढ़ का पानी घुस गया। जिस कारण स्कूल को बंद कर शिक्षक सड़क किनारे बैठे नजर आए। वहीं स्कूल के मैदान में बाढ़ के पानी में गांव के बच्चे मस्ती करते दिखे। ग्रामीणों ने बताया की दो दिनों से से गंगा लगातार बढ़ रहा है। वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया की कल पढ़ाई हुई थी । कल छूटी के समय तक आधा फीट बाढ़ का पानी स्कूल में प्रवेश कर गया था। पर आज जैसे ही वे विद्यालय आएं तो देखा को स्कूल में तीन फीट से ज्यादा बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। जिस कारण सभी बच्चों को वापस कर दिया गया। और आज से परीक्षा भी था जिसे भी अब लेना संभव नहीं दिख रहा है।