गाड़ी जांच करने के दरमियान पुलिस के द्वारा टोटो को रोकने पर एक सवारी ने पोखर में लगाया छलांग,हुई मौत

Patna Desk

भागलपुर नवगाछिया पुलिस जिला के खरीक थाना अंतर्गत राघोपुर बहतरा उच्च विद्यालय के समीप पोखर में एक नवयुवक के डुबने का ममला प्रकाश में आया है. वहीं घटना के विषय में स्थानिय लोगों द्वारा बताया जा रहा है.संध्या को भागलपुर से कम कर अपने घर की ओर टोटो पर सवार होकर अपना घर जा रहा था.खरीक थाना के गश्ती गाड़ि द्वारा आने जाने वाले गारी की तलाशी ली जा रही थी.तभी एक टोटो पर कुछ आदमी सवार होकर आ रहा था. तभी उसको भी प्रशासन के द्वारा रोका गया. वहीं प्रशासन को देख कर गुलशन कुमार भागने लगा तभी पुलिस के द्वारा उसको पकड़ ने का प्रयास किया गया. लेकिन वह पास के पोखर में छलांग लगा दिया.वहीं पुलिस प्रशासन भी घटना के बाद चलते बना. ग्रामीणों का साफ आरोप था. कि हमलोगों को प्रत्येक दिन पुलिस प्रशासन रोक कर हेल्मेट के नाम पर पैसा लिया जाता है. हमलोगों का घर पास में है हमलोग अब सब्जी भी लेने जाएंगे तो क्या हेल्मेट पहन कर जाएगे.

वहीं जिला परिषद प्रतिनिधि विजय कुमार ने बताया कि गुलशन कुमार भागलपुर से कम करके घर लौट रहा था. तभी पुलिस द्वारा उसको जांच करने के लिए रोका गया. लेकिन वह भागने लगा. वहीं पुलिस द्वारा जब उसका पीछा किया गया. तो वह बगल के पोखर में कूद गया.तभी से वह पोखर में ही डूब गया वहीं घटना स्थल पर अंचलाधिकारी और कई थाना के थाना अध्यक्ष और पुलिस बल मौजूद थे. और NDRF और SDRF के टीम के द्वारा बॉडी को खोजने में लग गया है. वहीं खरीक थाना अध्यक्ष नरेश कुमार से जब इस सम्बंध में जब पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद आवेदन के आलोक में कार्यवाही कि जाएगी.

Share This Article