NEWSPR DESK- PATNA- देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा 86 साल की उम्र में देश को अलविदा कह गए रतन टाटा पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती थे इलाज के दौरान उनकी हालत खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया।
आपको बता दे कि उद्योगपति रतन टाटा की सोमवार को तबीयत खराब होने की खबर सामने आई थी रतन टाटा ने खुद एक्स पर पोस्ट कर अफवाह ना फैलाने की अपील की थी उन्होंने कहा था कि वह रुटीन चेकअप के लिए आए हैं हालांकि बुधवार देर शाम उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया।
देर रात सबसे पहले कारोबारी हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी इसके बाद टाटा ग्रुप ने भी उनके निधन की पुष्टि की।
आपको बता दे की कारोबारी हर्ष गोयंका ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि घड़ी ने टिक टिक बंद कर दी है टाइटन का निधन हो गया है जिन्होंने व्यापार और उनसे पैर की दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है वह हमारे यादों में हमेशा ऊंचे स्थान पर रहेंगे।
वही आपको बता दे कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रतन टाटा के निधन पर कहा कि पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित रतन टाटा की मृत्यु के बाद देश ने ऐसे प्रतीक को खोया है देश के निर्माण में अहम योगदान दिया है उन्होंने टाटा ग्रुप की विरासत को आगे बढ़ते हुए इंटरनैशनल लेवल पर लेकर गए हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्री रतन टाटा जी का सबसे अनूठा पहलू बड़े सपने देखना और दूसरों को कुछ देने के प्रति उनका जुनून था वह शिक्षा स्वास्थ्य सेवा पशु कल्याण जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहे थे।