भागलपुर, बांका में कांवड़ियों के झुंड को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कुचल दिया, जिसमें चार कांवड़ियों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई , जबकि कई लोग घायल हो गये हैं।
घटना बांका के फूलीडूमर थाना क्षेत्र के नगर डीह गॉव के पास की है। सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर ज्येष्ठ गौरनाथ महादेव मंदिर जा रहे थे। घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। घटना होते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गये। घटनास्थल पर उग्र हुए ग्रामीणों ने पुलिस की 112 की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है मृतकों की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के राम चंद्रपुर इटहरी निवासी राम चरण तांती, अमरपुर थाना क्षेत्र के शोभानपुर निवासी लाखो कुमारी, रजौन थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी अर्जुन यादव की पत्नी ललिता देवी, दिनेश यादव की पत्नी सुमित्रा देवी और अरुण पासवान की पत्नी चूल्हो देवी उर्फ मनु देवी के रूप में की गई है। घायलों में सहदेव यादव की पुत्री जुली कुमारी, पुतुल देवी, जानी देवी, छबिलाल देवी और शांति देवी शामिल हैं, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
पुलिस 112 की टीम के वाहन को किया आग के हवाले लोगों ने घटना की सूचना अमरपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन घटना से आक्रोशित लोग पुलिस टीम पर ही भड़क गई और उनके साथ ही मारपीट करने लगे। जिसमें एक ए एस आई बबन मांझी गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए।किसी तरह पुलिस टीम वहां से फरार हो गई , लेकिन उग्र ग्रामीणों ने कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस की 112 टीम जिस पुलिस वाहन से आई थी, उसी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।कुछ ही देर में गाड़ी जलकर ख़त्म हो गई।घटना की सूचना मिलते ही बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी और बांका एसडीओ अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस बल उग्र उपद्रवियों को खदेड़ कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजने की प्रक्रिया कर रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।