कैमूर जिले मे चार विधानसभा सीट है जिसमें रामगढ़, मोहनिया, भभुआ और चैनपुर लेकिन केवल एक रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहा हैं क्योंकि यहां के विधायक 2024 के लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। लोगों की माने तो रामगढ़ विधानसभा होने वाले उपचुनाव में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। बता दें कि आज से ही कैमूर जिले के एक रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए आज शुक्रवार 18 तारीख से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिले के इस एक विधानसभा सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2024 है. वही समीक्षा की अंतिम तिथि 28 तारीख है. इसके बाद 30 तारीख तक नामांकन वापसी की जा सकती है.
13 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी.जिले मे होने वाले उपचुनाव मे इस एक सीट को लेकर एक ओर जहां एनडीए अपनी तरफ से तैयार मे है. वही महागठबंधन के तहत राजद अपनी सीट बचाने में पुरजोर तरीके से लगी हुई है, जबकि BSP कैंडिडेट अपने जीत का दावा ठोक रहे हैं.प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने रामगढ़ विधानसभा से उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है, और सूत्रों के अनुसार पीके जल्द ही रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकते हैं।बता दे की यह रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहा हैं क्योंकि यहां के विधायक रहे सुधाकर सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। रामगढ़ विधानसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन के अलावे BSP के बीच त्रिकोणीय अच्छी खासी चुनावी टक्कर देखने को मिलेगी।