अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर वन विभाग का छापा,इलाके मे मचा हड़कंप

Patna Desk

मुंगेर में अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर वन विभाग का छापा,वन विभाग के हवेली खड़गपुर रेंज की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहे आरा मिल को बंद करा दिया. यह कार्रवाई खड़गपुर मे मनी नदी के समीप बने अवैध आरा मिल पर की गई . खड़गपुर एसडिएम राजीव रौशन , बीपीआरओ मनोज कुमार खड़गपुर थाना पुलिस के साथ पहुंचे वन विभाग की टीम ने घंटो मौके पर खड़े होकर आरा मशीन को उखाड़ कर सीज कर दिया, वन विभाग के इस करवाइय से इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है।

वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रॉबिन आनंद ने बताया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी से निर्देश प्राप्त हुआ था कि अवैध रूप से संचालित हो रहे आरा मशीन पर कार्रवाई की जाए .वही ब्रह्मदेव वर्मा के घर के परिसर में आरा मशीन के बारे में सूचना मिलने पर गुरुवार को मौके पर पहुंचकर जांच की गई. जिसमें आरा मशीन बिना लाईसेंस के चल रहा था. इसके बाद मौके पर रह कर पूरी मशीन उखाड़ कर जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि मौके पर भारी मात्रा में लकड़ी भी मिली है. उसे भी जब्त कर लिया गया है परिसर से 24 ईंच का बैंड शॉ ट्रॉली, हाथी मशीन, जनरेटर सहित भारी मात्रा में महुआ चकोर तथा महुआ चीराव सहित अन्य जंगली चकोर पाए गए.बरामद लकड़ी का आकड़ा निकला जा रहा है . जप्ती सूची तैयार कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। करवाइ मे खड़गपुर पुलिस एवं वन विभाग के कर्मी तथा पुलिस के जवान मौजूद थे.

Share This Article