झंझापुर सीट पर राजद काटेगा अपने ही विधायक गुलाब यादव का टिकट, विधायक जी जाएंगे जेडीयू!

PR Desk
By PR Desk

झंझारपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव तय समय पर ही होगा। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का सपना आंखों में संजोए अपनी किलाबंदी में लगे हुए हैं। वे अपने हर एक स्तम्भ का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। ऐसे चहिए आपको बताते हैं बिहार की हॉट सीट माना जाने वाली झंझारपुर की और रूबरू कराते हैं वहां के विधायक गुलाब यादव से।

गुलाब यादव,विधायक

चुनावी महासमर में झंझारपुर विधानसभा का महत्वपूर्ण स्थान है। वर्तमान समय में इस सीट पर आरजेडी का कब्जा है और यहां से गुलाब यादव विधायक हैं, लेकिन राजद के अंदरखाने की खबर को सही मानें तो इस बार पार्टी उन्हें झंझारपुर से टिकट नहीं देने जा रही है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि इन पांच वर्षों में वो पार्टी के लिए कम जेडीयू के लिए ज्यादा काम करते रहे हैं।

झंझारपुर

वहीं दूसरी वजह यह बताई जा रही है कि झंझारपुर में विधायक के प्रति आम जनता की नाराजगी है। सच्चाई ये भी है विधायक गुलाब यादव इस बार खुद को भी सेफ नहीं मान रहे हैं। यही वजह है कि वे अपने आलाकमान को विधानसभा के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके टिकट कटने के पीछे वर्तमान महौल और युवा राजनीतिज्ञ गंगा प्रसाद गंगोत्री को भी माना जा रहा है। दरअसल गंगा प्रसाद गंगोत्री कुशवाहा समाज से आते हैं और झंझारपुर विधानसभा कुशवाहा बहुल क्षेत्र है। ऐसे में कुशवाहा समाज अपनी राजनीतिक भागीदारी से वंचित रहने के कारण रोष में है।

बता दें आपको कि झंझारपुर के विधायक गुलाब यादव का पैतृक गांव गंगापुर है। गुलाब यादव के राजनीति में आने के बाद गांव के लोग उत्साहित थे। उन्हें लगा था कि गंगापुर का बेटा गांव-ज्वार का कायाकल्प कर देगा, लेकिन समय के साथ यह उत्साह अब आक्रोश में दिख रहा है। गुलाब यादव पंचायत समिति बनने के बाद दो बार प्रखण्ड प्रमुख रहे, फिर विधायक बने। यादव बहुल गांव की आबादी तकरीबन 9 हजार के करीब है, जिसमें वोटरों की संख्या लगभग 4 हजार के आस-पास है।

ग्रामीणों का कहना है कि विधायक जी कहतें हैं कि हमने झंझारपुर विधानसभा का कायाकल्प कर दिया। सैकड़ों सड़क पुल-पुलिया दर्जनों समुदाय भवन आदि बनवाया, लेकिन सच्चाई यह है कि गांव की आधी सड़क अब भी बुनियादी समस्या से झूज रही है। महिलाओं का कहना है कि जो अपने गांव का विकास नहीं कर पाया वह  झंझारपुर का विकास क्या करेगा?

विधायक के गांव वाले नाम न बताने की शर्त पर कहते हैं कि विधायक गुलाब यादव पर सड़क का टेंडर मैनेज करने के लिए कमीशन मांगने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ निगरानी विभाग की जांच शुरू हो गई है। राज्य लोकायुक्त ने भी विधायक के खिलाफ निगरानी जांच के आदेश पिछले दिनों दिए थे। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने ग्रामीण सड़क निर्माण के टेंडर को मैनेज करने के लिए मधुबन की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से कमीशन की मांग की है। इस मामले की जांच निगरानी ब्यूरो के ASP स्तर के अधिकारी रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बिंदेश्वर यादव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रोहित कुमार यादव ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। जानकारी के अनुसार मधुबन में ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए वर्ष 2017 में टेंडर निकला था। रोहित ने विधायक पर आरोप लगाया था कि उन्होंने के लिए 3.5 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। MLA ने की सड़क फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, लेकिन झंझारपुर विधायक गुलाब यादव जबरन कमीशन मांग रहे थे। जिसकी रिकार्डिंग भी रोहित ने कर ली थी। वहीं पार्टी की ओर से करवाए गए सर्वे भी उनके खिलाफ है। ऐसे में गुलाब यादव का राजद अगर झंझारपुर से टिकट काट दे तो गुलाब यादव को भी आश्चर्य नहीं होगा।

गुलाब यादव का एक परिचय

आरजेडी विधायक (झंझारपुर)

आपराधिक मामले – 4

देनदारियां- 17,000,000

चल संपत्ति- 30,000,000

अचल संपत्ति- 67,000,000

संपत्ति- 97,000,000

कुल आय- 4,460,000

Share This Article