पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने सभी को चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज की शुभकामनाएं दी.इस मौके पर उन्होंने भगवान चित्रगुप्त की पूजा को लेकर बताय की चित्रगुप्त भगवान की पूजा इसलिए की जाती है क्योंकि मान्यता है कि ये इंसानों के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं. चित्रगुप्त भगवान को देवताओं का लेखापाल माना जाता है और यमराज के सहायक हैं.
वही भाई दूज भ्रातृ द्वितीया कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला हिन्दू धर्म का पर्व है. जिसमें बहनें भाइयों के लिए पूजा करती हैं. यह दोनों ही त्यौहार काफी खास है.