राजधानी पटना में गुरुवार को अतिथि व्याख्याताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि व्याख्याता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच राजधानी पटना में विरोध करते हुए अतिथि व्याख्याताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें नियमित करने की मांग की है।
बता दें आपको कि आज अतिथि व्याख्याताओं का गुस्सा चरम पर था और वह सीएम आवास का घेराव करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह पटना के राजवंशी नगर में स्थित इको पार्क के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
खबरों के अनुसार इस दौरान पुलिस और अतिथि व्याख्याताओं के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें वहां से हटाया है। बता दें आपको कि इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। वहीं अतिथि व्याख्याताओं ने सरकार और प्रशासन पर उनकी आवाज को दबाने का आरोप लगाया।