
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में 9 एजेंडों पर मुहर लगी. इसमें विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं की स्वीकृति, नए पदों का सृजन, योजना विस्तार, राशि स्वीकृति आदि शामिल रहे हैं. प्रमुख एजेंडों के तहत कैबिनेट ने मुहर लगाई है. इसे बिहार को एक साथ कई बड़ी सौगत देने के तहत देखा जा रहा है.मंगलवार की बैठक में कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुधारों से जुड़े एजेंडों पर मुहर लगी. साथ ही कैबिनेट की बैठक में रोजगार सृजन के महत्वाकांक्षी वादे को पूरा करने से संबंधित निर्णयों पर ध्यान केंद्रित किया गया. राज्य के विकास सहित अपराध नियंत्रण और रोजगार सृजन पर फोकस करते हुए सीएम नीतीश की अध्यक्षता में यह बैठक हुई.