बिहार में 2000 से ज्यादा लैब टेक्नीशियन की बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की घोषणा

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK PATNA- बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 2,969 लैब टेक्नीशियन (प्रयोगशाला प्रावैधिक) की नियुक्ति की जाएगी। इसकी अधियाचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जा चुकी है। आयोग द्वारा योग्य अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। इससे पैथोलॉजी जांच की उपलब्धता में वृद्धि होगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा और विभाग की कार्यकुशलता में भी सुधार होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यभर में विभिन्न संक्रामक एवं गंभीर बीमारियों के उचित उपचार के लिए सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है। बीमारियों के उचित उपचार के लिए विभागीय स्तर पर जन-जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों से लेकर संसाधनों पर विशेष फोकस है। इसमें पैथोलॉजी जांच महत्वपूर्ण कड़ी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विभागीय स्तर पर प्रयोगशाला प्रावैधिक के पद पर बहाली एक महत्वपूर्ण कदम है। लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति प्रक्रिया के पूरा होने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और विभाग की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। राज्य सरकार विभिन्न विभागों में खाली पदों पर बहाली कर रोजगार सृजन की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

Share This Article