मोमबत्ती से फुस के घर में लगी आग,पत्नी, पुत्र और पुत्री की मौके पर दर्दनक मौ*त,पति की स्थिति गंभीर

Patna Desk

भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के अठनिया पशुरामपुर दियारा गांव में गौतम यादव के घर मोमबत्ती से आग लग गई घर बांस, बल्ली और फुश का बना हुआ था।

आग बहुत तेजी से फैली, जिससे गौतम यादव आंशिक रूप से जल गया जबकी गौतम की पत्नी वर्षा देवी, उम्र 26 वर्ष, बड़ा पुत्र प्रत्यूष कुमार, उम्र 10 वर्ष और बेटी ज्योति कुमारी, उम्र 8 वर्ष आग में फंस गए ! काफी जलने के कारण पत्नी, पुत्र और पुत्री की घटनास्थल पर ही दर्दनक मौत हो गई ! इसकी जानकारी देते हुए कहलगांव अनुमंडल डीएसपी 2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि, मामले को लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Share This Article