गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला: जम्मू-कश्मीर की घटनाओं पर बोले हिंदू विरोधियों के साथ है कांग्रेस…

Patna Desk

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं के घरों को बुलडोज़र से तोड़े जाने की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसके लिए जम्मू-कश्मीर सरकार और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से समाज में सौहार्द्र बिगड़ सकता है। गिरिराज सिंह ने कहा कि वहां भले ही उमर अब्दुल्ला सरकार का नाम हो, लेकिन कांग्रेस इसका नेतृत्व कर रही है और इसे तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।उन्होंने उमर और फारूक अब्दुल्ला पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों हिंदू-विरोधी रहे हैं और कांग्रेस उनके समर्थन में खड़ी है।

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस से माफी मांगने और जिम्मेदारी लेने की मांग की।उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान सर्वे टीम पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि यह “जिहादी मानसिकता” का नतीजा है, जो भारत में शरिया कानून लागू करना चाहती है। उन्होंने इसे लोकतंत्र और कानून पर हमला बताया और कहा कि देश इस तरह की घटनाओं को सहन नहीं करेगा।महाराष्ट्र चुनावों के संदर्भ में गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश के बाहर जाकर भारत की आलोचना करते हैं और पार्टी देश को “टुकड़े-टुकड़े” में बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब विपक्ष की भूमिका निभाने के भी लायक नहीं बची है।

Share This Article