“विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बस हंगामा करना जानता है” अशोक चौधरी का बड़ा तंज

Patna Desk

पटना,बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुवात आज से शुरू हो गई है. शीतकालीन सत्र में विपक्ष द्वारा कई मुद्दों पर चर्चा होने की बात सामने आ रखी है लेकिन इससे पहले ही विपक्ष पर बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है अशोक चौधरी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है.

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है विपक्ष सिर्फ हंगामा करना जानता है.इसके साथ ही साथ अशोक चौधरी ने कहा की जिस प्रकार ललन सिंह ने अल्पसंख्यकों को लेकर बयान दिया था उन्होंने ठीक ही कहा की जितना वोट बैंक नीतीश कुमार को मिलना चाहिए उतना वोट नहीं मिल पाता है.नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किए है और आगे भी करते रहेंगे लेकिन ललन सिंह का जो दर्द छलका है वह जायज है.

Share This Article