पटना में बीते एक माह से लापता ढाई साल की बच्ची को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगो ने जमकर किया हंगामा

Patna Desk

पटना में बीते एक माह से लापता ढाई साल की बच्ची को अब तक बरामद न किए जाने से परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। शनिवार को कोतवाली चौराहे पर सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। इस प्रदर्शन के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।पुलिस पर लापरवाही का आरोपपरिजनों का आरोप है कि घटना को एक माह बीत चुका है, लेकिन पुलिस न तो मामले में उचित कार्रवाई कर रही है और न ही बच्ची को बरामद कर पाई है।

परिजनों ने कहा, “जब तक बच्ची नहीं मिलेगी, हम यहां से नहीं हटेंगे।”घटना का विवरण8 नवंबर को कमला नेहरू नगर इलाके से ढाई साल की बच्ची को एक चोर ने चोरी कर लिया था। पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, लेकिन बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। 20 दिन बीत जाने के बाद भी बच्ची की बरामदगी न होने से परिजन और स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं।

पुलिस की कार्रवाई-हंगामे की सूचना मिलते ही डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद समेत कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने लोगों को समझाने और उन्हें भरोसा दिलाने की कोशिश की कि बच्ची को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क से जाम हटाया और घर लौट गए।

लोगों की मांग-स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से तत्काल प्रभाव से बच्ची को खोजने की मांग की है। वहीं, इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।यह मामला पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, और स्थानीय लोग बच्ची की सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Share This Article