पैक्स चुनाव के तीसरे चरण मे 82 बूथों पर 51941 किसान मतदाता कर रहे शांतिपूर्ण मतदान

Patna Desk

कैमूर,आज कैमूर में पैक्स का चुनाव, तीसरे चरण में 27 पैक्सों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू है। आज कैमूर जिले के मोहनियां अनुमंडल स्थित कुदरा तथा मोहनियां प्रखंड के पंचायतों में पैक्स चुनाव तीसरे चरण के लिए 51941, किसान मतदाता अपने मताधिकार का शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए मत का प्रयोग कर रहे हैं। पहले चरण में 26 पैक्सों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। वही आज शुक्रवार को तीसरे चरण के लिए पैक्स चुनाव सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई है जो शाम 4 बजकर 30 मिनट तक वोटिंग प्रक्रिया रहेगी।

बता दे की 26 नवंबर दिन मंगलवार को पहले चरण का चुनाव बीत चुका है, दूसरे चरण मे कैमूर जिला खाली था कोई मतदान की प्रक्रिया नहीं थी ।तों वही आज तीसरे चरण 29 नवंबर शुक्रवार को मोहनियां प्रखंड तथा कुदरा प्रखंड मे पैक्स मतदान चालू है। अगला चौथे चरण का चुनाव एक दिसंबर को होना सुनिश्चित है। दुर्गावती, रामगढ़, नुवाँअ मे और 3 दिसंबर को पांचवें चरण के मतदान मे भगवानपुर, चैनपुर, चाँद, अधौरा है। बता दें कि कैमूर जिले में चार चरणों में पैक्स चुनाव होना है। वहीं, मतगणना की प्रक्रिया अगले दिन सुबह 8: बजे से चालू हो जाएगी मतगणना समाप्ति तक चलेगी. मतदान और मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है। प्रत्येक बूथ पर पीसीसीपी 26 लगाए गए हैं तो वहीं जोनल मजिस्ट्रेट 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी बूथों को मिलाकर पीसीसीपी और सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावे दण्डाधिकारी 45 लगाएं गए है साथ ही पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात किया गया है। कैमूर जिले के कुल 26 पैक्सों में प्रथम चरण का चुनाव 26 नवंबर को ही संपन्न हो गया। और आज तृतीय चरण का चुनाव 29 नवंबर को चुनाव चालू है। पांचवें चरण का चुनाव 3 दिसंबर को संपन्न होगा। वहीं मतदान खत्म होने के अगले दिन से गिनती भी शुरू हो जाएगी। पहले चरण की काउंटिंग 27 नवंबर, तीसरे चरण की काउंटिंग 30 नवंबर चौथे चरण की काउंटिंग 2 दिसंबर और पांचवें चरण की काउंटिंग 4 दिसंबर को संपन्न किया जाएगा।बता दें कि प्रथम चरण में भभुआ/रामपुर, तीसरे चरण में मोहनिया और कुदरा, चौथे चरण में दुर्गावती, रामगढ़, नुवाँअ, पांचवें चरण में अधौरा, भगवानपुर, चैनपुर और चांद कैमूर जिले के कुल11 प्रखंडों के 360 बूथों पर मतदान होना है जिसमें आज 82 बूथों पर निर्वाचन हो रहा है। नामांकन के बाद कुदरा प्रखंड में कुल 02 पैक्स निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। इस प्रकार कुल 27 पैक्सों के किसान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोगकर रहे हैं। तीसरे चरण में निर्धारित कुल 82 मतदान केन्द्रों पर मतदाता मतदान कर रहे है। प्रत्येक प्रखंड में एक मतगणना केन्द्र और एक वज्रगृह निर्धारित किया गया है। कुदरा प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 13288 है तों वही मोहनियां में मतदाताओं की संख्या 38653 है। टोटल मतदाता 51941 अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

Share This Article