एक ही गाँव के दो छात्रों ने बीपीएससी परीक्षा में लहराया परचम

Patna Desk

भागलपुर कहलगांव 69वीं बीपीएससी परीक्षा में कहलगांव प्रखंड स्थित भोलसर (एकचारी) गांव के दो युवकों ने सफलता हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है रुदल पंडित के पुत्र अंकित कुमार रंजन ने प्रतियोगिता परीक्षा में 23 वीं रैंक हासिल कर DSP का पद प्राप्त किया यह उनका पहला प्रयास था वहीं, सुबोध पंजीयार के पुत्र राकेश कुमार ने दूसरे प्रयास में 40वीं रैंक प्राप्त कर जेल सुपरिंटेंडेंट के पद पर सफलसुपरिंटें बने ।

DSP बने अंकित के पिता रुदल पंडित मवि रसलपुर में नियोजित शिक्षक हैं, जबकि राकेश के पिता पेशे से ठेकेदार हैं राकेश के पिता ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी था। उसने संत जोसफ स्कूल, पकड़तल्ला (कहलगांव) से 10वीं की पढ़ाई की और स्कूल टॉपर रहा। इंटरमीडिएट की पढ़ाई डीपीएस, रांची से पूरी की, जहां वह कॉलेज टॉपर भी रहा। इसके बाद राकेश ने महाराजा अग्रसेन कॉलेज, दिल्ली से पॉलिटिकल साइंस विषय में ग्रेजुएशन किया और गोल्ड मेडलिस्ट रहे। बीपीएससी जैसी कठिन परीक्षा का परिणाम आते ही और एकचारी गांव के दो युवाओं की सफलता की खबर मिलते ही गांव और आसपास के लोग दोनों होनहार युवाओं और उनके परिवारों को बधाई देने पहुंचने लगे। मिठाई और गुलदस्ते के साथ लोग दोनों युवकों के घरों पर बुधवार सुबह से ही जुटे रहे। जदयू के प्रदेश महासचिव ई. शुभानंद मुकेश ने अपने सहयोगियों के साथ भोलसर गांव पहुंचकर दोनों युवकों को शॉल और गुलदस्ता भेंट कर उन्हें भविष्य में और ऊंचे मुकाम हासिल करने की शुभकामनाएं दीं।

Share This Article