अपहृत हुआ 7 वर्षीय नाबालिक युवक सकुशल बरामद, परिजनों से बदमाशों ने मांगी थी 22 लाख की फिरौती

Patna Desk

भागलपुर नवगछिया के झंडापुर थाना क्षेत्र से एक 7 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर बदमाशों द्वारा 22 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी यह, दोपहर करीब लगभग 12 बजे की है जब दिव्यांश स्कूल से लौट रहा था सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के समीपवर्ती थानों को सूचित किया और सीमा को सील कर सघन वाहन जांच पुलिस ने सकुशल किया बरामद किया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओम प्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थानाध्यक्ष झंडापुर विश्वबंधु कुमार , डीआईयू के इंसपेक्टर पवन सिंह, अनि चंदन एवं एसटीएफ टीम को शामिल किया गया गठित टीम को तकनीकी एवं मानवीय सूत्र के आधार पर पता चला कि अपहृत को मक्खातकिया में रखा गया है तत्पश्चात नवगछिया थाना क्षेत्र में पुलिस का दबिश बढ़ने पर अपहृत को जिला से दूर ले जाने के क्रम में गठित टीम द्वारा अपहृत दिव्यांश राज को सकुशल झंडापुर थानाक्षेत्र से बरामद किया गया

22 लाख की मांगी थी फिरौती-अपहृत के परिजन के व्हाट्सएप पर अपहृत का फोटो भेज 22 लाख फिरौती की मांग की गई थी। जिसमें अपहरणकर्ता द्वारा डोंगल के माध्यम से व्हाट्सएप का प्रयोग किया गया था.

अपहरणकर्ता की पहचान की जा रही है तथा अपहृत को रखे गये मकान की पहचान कर मकान मालकिन को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टोटो को बरामद किया है। इस टीम में शामिल सभी पदाधिकारी को पुरस्कृत करने की अनुसंशा की जा रही है। छापेमारी दल में शामिल एसटीएफ टीम नवगछिया. विश्वबंधु कुमार थानाध्यक्ष, झंडापुर थाना, पुनि पवन कुमार सिंह , प्रभारी डीआईयू नवगछिया, पुअनि अमित कुमार, डीआईयू नवगछिया, पुअनि अजीत कुमार, झंडापुर थाना, सिपाही चंदन कुमार, डीआईयू नवगछिया को पुरस्कृत किया जायेगा.

Share This Article