NEWSPR DESK PATNA- बिहार शिक्षा विभाग ने 2025 से परीक्षा प्रणाली में अहम बदलाव किए हैं। अब कक्षा 1 से 12वीं तक मासिक परीक्षाओं का आयोजन नहीं होगा। हालांकि, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। शिक्षा विभाग ने बताया है कि कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाएं राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा संचालित की जाएंगी।
वहीं, कक्षा 9 से 12 तक की प्रायोगिक, सेंटअप, और बोर्ड परीक्षाएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अधीन होंगी।शिक्षा विभाग ने बताया कि मासिक परीक्षा समाप्त होने के बाद भी आंतरिक मूल्यांकन जारी रहेगा। हर सोमवार को साप्ताहिक परीक्षा होगी, और छुट्टी होने पर यह अगले कार्य दिवस में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों और अभिभावकों से साझा किया जाएगा।शिक्षा विभाग ने यह कदम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मूल्यांकन प्रणाली को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव विद्यार्थियों के लिए अधिक सहायक और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करेगा, जिससे उनके शैक्षिक विकास में मदद मिलेगी।