मुंगेर में पहली बार आयोजित हुए मैराथन दौड़ में जिसमें भाग लिए विभिन्न राज्यों के हजारों धावक । इस धावकों को हौसला अफजाई के लिय पहुंचे बॉलीवुड अभिनेत्री सह फिट एक्सपर्ट मंदिरा बेदी । मंदिरा बेदी ने कहा फीट मुंगेर हिट मुंगेर का सपना हुआ साकार ।
दरअसल मुंगेर दिवस के मौके पर मुंगेर में पहली बार फुल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमें प्रतिभागी 42.195 किलोमीटर की दौड़ कंप्लीट करेगें । ।इस दौड़ का आयोजन मुंगेर के हेरुदियार NH 80 पे किया गया । दौड़ को ले आज अहले सुबह से हीं धावक और अधिकारी हेरुदियार पहुंचे। जहां धावकों के मनोबल को ऊंचा करने और युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिय बॉलीवुड अभिनेत्री सह फिट एक्सपर्ट मंदिरा बेदी भी मुंगेर पहुंची ।
मंदिरा बेदी ,आयुक्त , डीएम, एसपी दौड़ को हरी झंडी दिखाया । जिसके बाद फिट मुंगेर हिट मुंगेर के स्लोगन के साथ पिस्टल के फायर होते ही हजारों धावक दौड़ पड़े । इस दौड़ में प्रथम आने वाले को 1लाख , द्वितीय आने वाले को 50 हजार और उसके बाद 10 – 10 हजार के कई पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा । मौके पर हेरुदियार मंच पे कई विभागों के द्वारा कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है । मंदिरा बेदी ने पत्रकारों से बात करते बताया कि मुंगेर जो कि योग नगरी के नाम से जाना जाता है । यहां से ही फिटनेस , मेंटल हेल्थ फिटनेस की शुरुआत हुई है । साथ ही युवाओं को ले कहा कि वे अपने फिटनेस को ले हर दिन कुछ न कुछ शारीरिक व्यायाम किया करें। और अंत में उन्होंने ने फिट मुंगेर हिट मुंगेर का नारा दिया । इससे पूर्व उन्होंने ने मंच से सभी धावकों को संबोधित किया । वहीं आयुक्त और डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मुंगेर मैराथन के इस सफल आयोजन में सभी मुंगेर वासियों का सहभागिता है । बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मेडल लाओ नौकरी पाओ को बल मिलेगा।