बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीपी ओझा का निधन

Patna Desk

बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीपी ओझा का निधन हो गया है। वह लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। ओझा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में अपने बेबाक और कड़े रुख के लिए जाने जाते थे।अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और सीवान के सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई से सुर्खियां बटोरी थीं।

ओझा ने आईपीएस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के बाद पटना में ही रहना शुरू किया था।उनके निधन से पुलिस और प्रशासनिक क्षेत्र में शोक की लहर है। उन्हें एक ईमानदार और निर्भीक अधिकारी के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।

Share This Article