औरंगाबाद, इन दिनों औरंगाबाद का मॉडल अस्पताल कहे जानेवाला सदर अस्पताल अपनी कारगुज़ारियों को लेकर काफी चर्चे में है और उसको लेकर आगे की कार्रवाई चल ही रही है तभी इसी बीच आज सुबह सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भी धराशाई नजर आई और अस्पताल परिसर में ही पुलिस और वहां तैनात सुरक्षा गार्ड के रहते इलाज के लिए आए मरीज आपस में लड़ पड़े और जमकर मारपीट की। मारपीट की घटना होती रही और पुलिसकर्मी और सुरक्षागार्ड मूक दर्शक बने रहे।
जानकारी मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनीखाप गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पाटीदारों के बीच मारपीट की घटना घटी। इस मारपीट में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया गया। इसी बीच घायल के अन्य रिश्तेदार सदर अस्पताल देखने पहुंचे तभी उन्हें पिटाई करने वाले पर नजर पड़ गई। फिर क्या था घायल के रिश्तेदारों ने पिटाई करने वाले की जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह मामले को शांत किया गया और दोनों को वहां से हटाया गया।