औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विषैणी गांव में रास्ता विवाद को लेकर रविवार की सुबह उक्त गांव रण क्षेत्र में तबलील हो गया।इसी बीच दो भाई के बीच गोलीबारी की घटना घट गई।बड़े भाई ने छोटे भाई सतेंद्र यादव को सर में गोली मार दिया।जिससे वह घायल हो गया।इसके बाद गांव वालों ने घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया।
जहां के डॉक्टर ने इलाज करने के बाद रेफर कर दिया।इधर घायल के परिजनों ने बताया की योगेंद्र यादव ने जान मरने के नियत से गोली चलाया हैं।इधर घटना के सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने कहा की घटना घटी हैं,लेकिन अभी तक कोई लिखित बयान नहीं मिल सका है।फिर भी पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही हैं।घटना में जो भी लोग शामिल होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा.