करंट की चपेट में आने से छात्र की हुई मौ*त,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Patna Desk

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोड़ा गांव में एक दुखद घटना घटी है,जहां 17 वर्षीय छात्रा बिना कुमारी की करंट लगने से मौत हो गई। बतादे कि बिना इंटर की छात्रा थी और बिशनपुर मध्य विद्यालय चिछो में पढ़ाई करती थी,वही स्कूल से घर लौटने के बाद किसी काम के दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट की चपेट में आ गई और बुरी तरह घायल हो गई।वही घटना के समय परिजन घर पर मौजूद नहीं थे।

वही परिजन को जैसे ही इसकी सूचना मिली वैसे ही घायल अवस्था में बिना को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई वही बिना के शिक्षक मनोज मंडल ने बताया कि उसके माता-पिता खेती का काम करते हैं और वह उनकी सबसे छोटी बेटी थी। उन्होंने बताया कि जैसा मुझे जानकारी हुई की बिना विद्यालय से घर वापस आई और शॉर्ट सर्किट की चपेट में आ गई, यह घटना शाम 4:30 बजे के आसपास की,इसके बाद रात 12:30 बजे के आसपास उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।वही घटना के बाद परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है

Share This Article