भागलपुर, सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गोराडीह थाना क्षेत्र के प्रमोद तांती के 24 वर्षीय पुत्र पांडु कुमार तांती के रूप में हुई है।बतादे कि घटना उस समय हुई जब पांडु कुमार अपनी मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहे थे।वही बांका जिला के धोरैया थाना क्षेत्र के करहरिया गांव के पास उनकी बाइक को ईट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।
वही इस दुर्घटना में पांडु गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।बता दे की दुर्घटना के समय बाइक में पांडु के साथ उनके रिश्ते के साले सवार थे जिसका पैर टूट गया।वही उनका इलाज अभी मायागंज अस्पताल में जारी है।वही परिजनों ने बताया कि पांडु की शादी छह महीने पहले झारखंड के गोड्डा जिले में हुई थी। वे अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।