जुलाई महीने में शंकर रवानी की हत्या मामले में आरोपी विकास कुमार सिंह उर्फ विकास सिंह उर्फ शंभू विकी को पुलिस ने रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विकास वर्तमान में पटना के श्रीकृष्णा नगर, बुद्ध कॉलोनी में रह रहा था। इस केस में बोकारो पुलिस ने कोर्ट में रिमांड की अर्जी दी थी, जिसके बाद उसे बेऊर जेल से लेकर बोकारो कोर्ट में पेश किया जाएगा।जिसके लिए बोकारो पुलिस विकास को लेकर निकल गई है.
हत्या की साजिश का खुलासा-पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि शंकर रवानी की हत्या की साजिश विकास सिंह के पटना स्थित घर पर रची गई थी। साजिश में रोहतास के मुखिया अमित सिंह का नाम भी सामने आया है। अमित सिंह ने कथित तौर पर हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें 2 लाख रुपये अग्रिम भुगतान किए गए थे और शेष रकम हत्या के बाद देने का वादा किया गया था।
अपराध में शामिल अन्य आरोपी -हत्या मामले में पहले से गिरफ्तार अशोक और राजू ने भी विकास की संलिप्तता की पुष्टि की है। पुलिस का दावा है कि हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार, जिनमें एक एके-47 और अन्य विदेशी पिस्तौल शामिल हैं, कहां से लाए गए, इसकी जानकारी विकास से पूछताछ के दौरान मिल सकती है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतने बड़े हथियारों का जखीरा बोकारो कैसे पहुंचा। रिमांड के दौरान विकास से गहन पूछताछ की जाएगी ताकि मामले की जड़ों तक पहुंचा जा सके।यह मामला बिहार और झारखंड में संगठित अपराध की एक गंभीर कड़ी को उजागर कर सकता है।