बिहार के ‘वंडर बॉय’ वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया सम्मानित

Patna Desk

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के होनहार क्रिकेटर और ‘वंडर बॉय’ के नाम से मशहूर वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल की उम्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। U-19 एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है। वैभव की सफलता से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपने आवास पर बुलाकर शॉल देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “वैभव ने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। BCA ऐसे ही टैलेंट को निखारने का काम करता रहे, हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि युवा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रोत्साहन मिले।”

वैभव का ऐतिहासिक प्रदर्शन-

वैभव सूर्यवंशी ने U-19 एशिया कप में लगातार दो अर्धशतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इससे पहले, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ युवा टेस्ट मैच में मात्र 13 साल 188 दिनों की उम्र में सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।IPL में नई शुरुआतवैभव के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा है। समस्तीपुर, बिहार के रहने वाले वैभव अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में अपने खेल को और निखारेंगे।

  • मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित इस सम्मान समारोह में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, विजय चौधरी, और वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी भी मौजूद थे।बिहार को गर्वबिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा, “वैभव जैसे खिलाड़ी बिहार की शान हैं। BCA ऐसे ही प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए काम करता रहेगा।”वैभव सूर्यवंशी ने अपने प्रदर्शन से बिहार और भारत को गर्व महसूस कराया है, और आने वाले समय में उनसे और भी बड़े कारनामों की उम्मीद की जा रही है।
Share This Article