32 साल के बाद पहली बार ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन ने मान्यता प्राप्त चुनाव में मारी बाजी

Patna Desk

जमालपुर रेल कारखाना में 11 साल के बाद यूनियन के मान्यता को लेकर हुए चुनाव परिणाम कारखाना में चौंकाने वाला मिला है। मजदूरों के हित में 32 सालों से काम कर रहे संगठन ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे।

वहीं इस बार ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन को कारखाना के श्रमिकों ने जमकर वोट करते हुए 2 हजार 782 मत दिया । जिस कारण वहां 401 मतों से ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस विजय हुआ । वहीं चुनाव परिणाम में पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ 529 वोट लाकर तृतीय स्थान पर रहे। जबकि त्रिमूल कांग्रेस को 66 एवं ईस्टर्न रेलवे इंप्लाइज संगठन को मात्र 39 वोट मिला। यूनियन के मान्यता के चुनाव का परिणाम जैसे ही जारी हुआ तो ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन के नेता खुशी से झूम उठे। कारखाना से लेकर यूनियन कार्यालय तक तिरंगे के नीचे यूनियन नेता एवं रेल कर्मी रंग अबीर गुलाल मिठाई बताते रहे और ओल्ड पेंशन स्कीम जिंदाबाद एवं न्यू पेंशन स्कीम मुरादाबाद के नारे लगाते रहे। मान्यता प्राप्त यूनियन के चुनाव के परिणाम में पहले स्थान मिलने पर ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन के केंद्रीय नेता मनोज कुमार, अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष सीसुलिया टुडू, संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार एवं सचिव राकेश कुमार सहित कई यूनियन नेता ने कहा कि कारखाने की कर्मवीर रेल कर्मी एवं युवा साथियों ने मेंस कांग्रेस पर जो विश्वास जताते हुए विजय दिलाई है उसका ऋणी हमेशा ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस रहेगा। ओल्ड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर हमारी जीत हुई है इसलिए इस मुद्दे को धारदार बनाते हुए हम रेल कर्मियों की आवाज बनकर जमालपुर से लेकर कोलकाता एवं दिल्ली तक संघर्ष करने का काम करेंगे।

Share This Article