राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजे पर 3 करोड़ के रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या करने की धमकी का केस पीरबहोर थाना में हुआ दर्ज

Patna Desk

NEWSPR DESK- पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय पर बिहार सरकार के एक पूर्व मंत्री के करीबी आकाश गौरव ने 3 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उन्हे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया गया है। यह केस आकाश यादव ने पीरबहोर थाना में दर्ज कराया है। आकाश यादव बिहारी साव लेन में रहते हैं। दर्ज केस में आकाश ने कहा है कि 12 दिसंबर की रात को रूपसपुर थाना के गोला रोड में रहने वाले नागेंद्र राय ने 93045 02790 से कॉल किया।

उसके बाद गाली गलौज शुरू कर दी और धमकाते हुए कहा कि तुम परिवार के साथ पटना छोड़कर बिहार से चले जाओ और तीन करोड़ रंगदारी दो। अगर नहीं दिया तो तुमको और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगा। आधे घंटे के भीतर नगेंद्र ने मिलने को बुलाया। दर्ज केस के अनुसार आकाश उस वक्त सिलीगुड़ी में था। 13 दिसंबर को फिर नगेंद्र ने उसी नंबर से 5-6 बार कॉल किया लेकिन डर से कॉल नहीं उठा सके।

उसके बाद नागेंद्र राय ने 13 दिसंबर को 5-7 हथियार बंद अज्ञात लोगों को घर पर भेज कर मुझे जबरन उठाने के लिए भेजा। अपने बदमाशों के फोन से 15 मिनट के अंदर राजेंद्र नगर आने का आदेश दिया। पिताजी के साथ गाली गलौज भी करता रहा। आकाश के अनुसार इस घटना के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है। आकाश ने पुलिस को कॉल की रिकॉर्डिंग समेत कई सबूत दे दिए हैं। इधर केस दर्ज होने के बाद पीरबहोर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article