पश्चिम चंपारण से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा की शुरुआत होने वाली है, जिसके चलते अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने में जुटे हैं। इस संदर्भ में, मझौलिया प्रखंड के धोकरहा पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर में एक बड़ा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों की भारी भीड़ ने हिस्सा लिया।जिला अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में इस शिविर में विभिन्न विभागों के दर्जनों शिविर लगाए गए, ताकि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा को सफल बनाने के लिए किया गया। धोकरहा पंचायत में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर वहां का विकास कार्य तेज कर दिया गया है। इस स्वास्थ्य शिविर में 350 मरीजों का इलाज किया गया और मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।
शिविर में सबसे ज्यादा भीड़ स्वास्थ्य विभाग के शिविर में रही। इसके बाद, अंचल शिविर में भी लोगों का जमावड़ा हुआ, जहां परिमार्जन, मालगुजारी रसीद, और दाखिल-खारिज से संबंधित आवेदन लिए गए।इसके अतिरिक्त, शिक्षा, मनरेगा, पशुपालन, आरटीपीएस, कृषि, महिला हेल्पलाइन, उद्योग विभाग, और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से संबंधित शिविर भी लगाए गए थे। बीडीओ वरुण केतन ने बताया कि सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें विभागीय स्तर पर सुलझाया जा रहा है। डीडीसी बेतिया ने इन शिविरों का निरीक्षण भी किया। इस प्रकार का आयोजन मझौलिया के इतिहास में पहली बार हुआ, जिसमें एक छत के नीचे इतनी बड़ी संख्या में शिविर लगाए गए और जन समस्याओं का त्वरित समाधान हुआ।मनरेगा पीओ नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि सीएम के संवाद कार्यक्रम के लिए मनरेगा पार्क के सामने एक हैलीपैड का निर्माण किया जा रहा है, ताकि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरकर सीधे पार्क में पहुंचे। मुख्यमंत्री की इस यात्रा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।