मुंगेर में पुलिस ने छः माह बाद दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा, चार लोग गिरफ्तार, शूटर अब भी फरार

Patna Desk

मुंगेर मे मुफस्सिल थानान्तर्गत बांक मोड़ के समीप 13 जुलाई की सुबह 02 बाइक सवार अपराधियों द्वारा प्रोपर्टी डीलर मंजीत मंडल एवं कार चालक चंदन मंडल की गोली मार हत्या मामले का पुलिस ने लगभग छः माह बाद उद्भेदन करते हुए पुलिस ने डबल मर्डर मामले में मुख्य साजिश करता सहित 04 अपराधी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य साजिश करता सफियासराय थानान्तर्गत जगरनाथटोला फरदा निवासी अभिषेक कुमार, अमरजीत उर्फ डेविड, शिवरामपुरटोला फरदा निवासी सन्नी उर्फ भानू तथा मुफस्सिल थानान्तर्गत नयाटोला मुबारकचक निवासी नवीन तांती शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 01 बाइक और 05 मोबाइल भी जब्त किया है। हालांकि मंजीत मंडल और चंदन मंडल पर अधाधुंध गोली चलाने वाला 02 शूटर अभी भी फरार है। जिसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रहने की बात पुलिस कह रही है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने इस मामले मे अपने कार्यालय मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी। गिरफ्तार अपराधियों ने हत्या मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। डबल मर्डर मामले में 15 जुलाई को ही 02 नामजद अभियुक्त पुरानीगंज निवासी राहुल उर्फ करण राज तथा संदलपुर निवासी फंटूस यादव को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मामले में 4 अपराधी की गिरफ्तारी के बाद कई और लोगों की संलिप्तता सामने आई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार मुख्य साजिश करता अभिषेक कुख्यात पवन मंडल का खास आदमी था।

पवन से पैसा लेकर शूटर अरेंज करना, गाड़ी अरेंज करना, मंजीत का घर शूटरों को दिखाना, शूटरों को भगाने में सहयोग करना तथा शूटरों की रेकी कराने का काम उसने किया था। मंजीत की हत्या के लिए दस लाख की डील अभिषेक से पवन ने की थी। अभिषेक मार्च से ही मंजीत के हत्या की साजिश में जुटा था। अभिषेक ने ही 02 शूटरों का प्रबंध किया। दोनों शूटरों को 5-5 लाख रुपए भी अभिषेक ने ही उपलब्ध कराया। शूटरों को हथियार और बाइक भी अभिषेक ने ही उपलब्ध कराया। हत्या के कुछ समय पहले तक अभिषेक लगातार कुख्यात अपराधी से फोन पर बातचीत कर सभी जानकारी उपलब्ध करा रहा था। घटना के बाद शूटरोंं को फरार होने में भी अभिषेक ने भूमिका निभाई थी। तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान में अभिषेक के विरूद्ध कई पुख्ता साक्ष्य मिले है। एस पी ने बताया कि डबल मर्डर पुलिस के लिए चैलेंजिंग केस था मामले का उद्भेदन करते हुए साजिशकर्ता सहित 04 अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल सदर डीएसपी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष और जिला आसूचना इकाई के सदस्यों को पुरस्कृ़त किया जाएगा।

Share This Article