सिविल कोर्ट हेतु लिपिक के लिए पीटी परीक्षा को लेकर हुई बैठक

Patna Desk

भागलपुर 20 दिसम्बर 2024:-जिला दण्डाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में 22 दिसम्बर को सिविल कोर्ट में लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु 22 दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक जांच परीक्षा (पीटी) के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक में बताया गया की परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी तृतीय पक्ष अधिकृत एजेंसी सी0एफ0 डाटा मेंशन रिसर्च सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है.

बैठक में डीएम के द्वारा संबंधित एजेंसी के नोडल पदाधिकारी अभिषेक को परीक्षा लेने हेतु अधिकृत करने से संबंधित पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रो पर वीडियो ग्राफी कराई जाएगी तथा अभ्यर्थियों की अच्छी तरह से फ्रिस्किंग (जांच) के पश्चात ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा उन्होंने कहा कि कोई भी बाहरी अधिकारी बिना पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे बैठक में बताया गया की भागलपुर के 22 परीक्षा केंद्रो पर लगभग 11 हजार अभ्यर्थी, 22 दिसंबर रविवार को परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक अपराह्न 2:00 बजे से 4:00 बजे तक नोडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार बैठक में शामिल थे। डी0डी0सी0, एस0डी0ओ0 नवगछिया, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article