बिहार से बाबा बैद्यनाथ धाम जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिलेगी एक दिन में यात्रा की सुविधा

Patna Desk

पटना:बिहार से बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी है। अब वे पटना से सीधे वंदे भारत एक्सप्रेस से देवघर जा सकेंगे और उसी दिन वापस लौट भी सकते हैं। भागलपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन के परिचालन की तैयारी जोरों पर है और रेलवे जल्द ही पटना-देवघर एक्सप्रेस की शुरुआत करने वाला है।रूट और शेड्यूल श्रद्धालुओं के अनुसार तय होगापटना-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट, स्टॉपेज और शेड्यूल श्रद्धालुओं की आवश्यकता के अनुसार तय किया जाएगा। इस ट्रेन का मार्ग भागलपुर होकर होगा, जिससे श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने के लिए आसानी से जा सकेंगे और उसी दिन वापसी भी कर सकेंगे।सुल्तानगंज में 30 मिनट का ठहरावयह ट्रेन सुबह पटना से रवाना होगी और सुल्तानगंज में 30 मिनट के लिए रुकेगी, ताकि श्रद्धालु यहां गंगाजल भर सकें।

इसके बाद ट्रेन भागलपुर होते हुए देवघर पहुंचेगी। देवघर में तीन घंटे का ठहराव होगा, जहां श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।एक दिन में पूरी यात्राश्रद्धालु सुबह पटना से निकलकर शाम तक देवघर में दर्शन कर लौट सकेंगे, जिससे उनकी यात्रा बहुत सुविधाजनक हो जाएगी। हालांकि, एक छोटी सी समस्या यह है कि सुल्तानगंज में इस ट्रेन के लिए यार्ड नहीं बना है, लेकिन इसके समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।भागलपुर के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेनयह भागलपुर के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी, इससे पहले भागलपुर-हावड़ा मार्ग पर भी वंदे भारत ट्रेन चल रही है। इस ट्रेन से श्रद्धालुओं को आरामदायक यात्रा, कम समय में यात्रा पूरी करने की सुविधा, गंगाजल भरने का मौका और देवघर में पर्याप्त समय मिलेगा।कब से शुरू होगी ट्रेन?अभी तक इस ट्रेन के शुरू होने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है। पटना-देवघर वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे मंत्रालय, मालदा डिवीजन और बिहार सरकार के पर्यटन विभाग से प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

Share This Article