भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में सड़क दुर्घटना में मोहम्मद रशीद मंसूरी नामक युवक घायल हो गया इसके बाद घायल मोहम्मद रशीद को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए घायल को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर घायल का इलाज डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है।
घटना के बाबत घायल के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद राशिद अपने घर झंडापुर से हरियो बाजार किसी घरेलू काम से जा रहा था इसी दौरान एक चार चक्का वाहन ने मोहम्मद रशीद को धक्का मार दिया जिससे मोहम्मद राशिद के पैर में जख्म हो गया इसके बाद स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाना झंडापुर को सूचना दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा पुलिस के द्वारा वाहन को जप्त कर लिया गया है और पुलिस वाहन के ड्राइवर और मालिक का पता लगाने में जुटी है।