मुंगेर: अलग-अलग घटनाओं में युवक और युवती ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Patna Desk

मुंगेर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक युवती और एक युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या। परिजनों में मचा कोहराम । पुलिस मामले की जांच में जुटी । जहां एक ओर वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मोगल बाजार निवासी स्वर्गीय धीरेंद्र प्रसाद शर्मा के पुत्र मिथुन कुमार उर्फ मिट्ठू ने पंखे में चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों के अनुसार कल ही वह रेलवे का एग्जाम देकर आया था उनके माता-पिता दोनों की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी मिट्ठू पांच भाई में दो बहन थे मिट्ठू सबसे छोटा था आज जब चाय पीने के लिए उसे उठाया तो वह नहीं उठा पीछे से जाकर देखा तो वह फांसी लगा लिया था वही आत्महत्या के पीछे का कारणों का पता नहीं चल पाया है ।

वहीं दूसरी तरफ असरगंज थाना क्षेत्र के अदरास गांव अपने नाना के यहां रह रही 20 वर्षीय युवती संगीता कुमारी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। दोनो मामले में आत्महत्या के पीछे के कारणों का भी तक पता नहीं चल पाया है । वहीं घटना के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है ।

Share This Article