भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के कटहरा पंचायत स्थित पनसल्ला गांव में महादलित समुदाय के लोगों द्वारा प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की मांग उठाई गई। इस संदर्भ में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संजीव कुमार और लोजपा युवा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने गांव का दौरा किया।दौरे के दौरान, उन्होंने महादलित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझा और प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।
बीडीओ संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय की स्थापना के लिए ज्ञापन सौंपा था। इसी को ध्यान में रखते हुए स्थल का निरीक्षण किया गया है।निरीक्षण के बाद संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी, और विभागीय निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कई स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।