एम्बुलेंस चलाने को लेकर हुई थी विनय दास की ह/त्या, सरकारी क्वाटर में छिपे थे आरोपी , बंगाल से सभी हुए गिरफ्तार..

Patna Desk

बीते गुरुवार को हुए एम्बुलेंस चालक विनय दास की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मारने के बाद निकल गए बंगाल

मारने के बाद पांचो बंगाल के सिमराज चले गए। बताया जा रहा है कि सभी मोनू के पिता जो कि रेलवे कर्मी है उसी के सरकारी क्वाटर में छिपे हुए थे और वही सभी ने भागने के बाद शराब पार्टी की। हालांकि पुलिस लगातार सभी का मोबाइल सर्विलांस पर थी जिसके बाद सभी की गिरफ्तारी हुई है।

हत्या का कारण क्या था-

बताया जा रहा है कि पीएमसीएच में रात्रि में एम्बुलेंस चलाने को लेकर हत्या हुई थी। जैसे कि अगर कोई व्यक्ति का मृत शरीर को ले जाना है तो दिन का अलग रेट होता है और अगर रात में ले जाना है तो 3 गुना रेट हो जाता है। इसी को लेकर विनय दास की हत्या हुई थी।*शराब के नशे में मारी गोली*बताया जा रहा है कि सभी ने मिलकर पहले शराब पी उसके बाद सभी आये और पहले गाली गलौज हुई फिर मारपीट में बदल गई। जब विनय अपने आप को बचाने के लिए भगा तो उसे दो गोली मार कर हत्या कर दी गई।

क्या था पूरा मामला-

गुरुवार की शाम करीब 9:30 बजे विनय दास पीएमसीएच के मरीन ड्राइव के पास अपने एंबुलेंस में बैठे हुए थे तभी दो की संख्या में अपराधी आते हैं और विनय रविदास से बकझक करते हुए मारपीट करने लगते हैं। विनय अपनी जान बचाने को लेकर भागता है तभी अपराधी उन पर गोली चल देते हैं। जिसमें विनय दास को दो गोली लगती है और मौके पर ही मौत हो जाती है। विनय रविदास जो कि झारखंड का रहने वाला था और वर्तमान में पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत रहता था।

Share This Article