जेपी गंगा पथ और डबल डेकर पुल से बदलेगा पटना का ट्रैफिक नक्शा, नये साल में सड़कों की सौगात

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- नए साल में जेपी गंगा पथ का विस्तार दीदारगंज तक होने की उम्मीद है। वर्तमान में मैरिन ड्राइव (जेपी गंगा पथ) का निर्माण गायघाट से कंगनघाट तक पूरा हो चुका है। इस वर्ष कंगनघाट से कच्ची दरगाह के बीच का निर्माण कार्य भी समाप्त होने की संभावना है। इसके अलावा, दीघा से कच्ची दरगाह के बीच बनने वाले जेपी सेतु के पहले चरण का कार्य भी पूरा होगा। इस परियोजना के अगले चरण में इस सेतु को कोईलवर से करजान तक विस्तारित किया जाएगा, जिसके लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है।

पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए बन रहा कच्ची दरगाह-विदुपुर छह लेन पुल भी चालू होगा। बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर से नई बाईपास सड़क की सौगात मिलेगी। जो कॉम्फेड और बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) के बगल से हवाई अड्डा थाना को जाएगी।वहीं दानापुर के हाथीखाना मोड़ से चांदमारी गांव तक दो लेन की नई सड़क से भी आवागमन शुरू हो जाएगा। वहीं सिपारा- महुली एलिवेटेड भी चालू किया जाएगा। इसके लिए मीठापुर स्थित भूपतिपुर के समीप अप रैंप का निर्माण किया जा रहा है। इसके पूरा होते ही एलिवेटेड को चालू किया जाएगा.

मल्टीमॉडल हब में 33 बसों और 271 चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। जंक्शन के पास बनाए गए सबवे से लोग लिफ्ट, ट्रैवलेटर, एस्केलेटर, सीढ़ियां और रैंप का उपयोग करके मल्टीमॉडल हब तक पहुंच सकेंगे। यह हब भू-तल सहित चार मंजिला होगा और यहां इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसके संचालन में आते ही पटना जंक्शन पर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। अशोक राजपथ में निर्माणाधीन डबल डेकर पुल मार्च में चालू हो जाएगा। जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

वहीं पीएमसीएच जाने वाले मरीजों को भी सुविधा होगी। डबल डेकर पुल के दोनों तलों में संपर्क पथ सहित 3770 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसके पहले तल में संपर्क पथ सहित पुल का निर्माण लगभग 1500 मीटर और दूसरे तल में 2270 मीटर लंबा होना है। इसके साथ ही पुल के पहले तल पर दो और दूसरे तल पर तीन संपर्क पथ का निर्माण होना है।

Share This Article