पटना में गाड़ियों की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने वालों की अब खैर नहीं है। ट्रैफिक पुलिस ने इस दिशा में सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। हाल ही में 25 वाहन मालिकों के खिलाफ नंबर प्लेट से छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज किया गया है।पुलिस ने यह केस भारतीय दंड संहिता की धारा 319 और 336 के तहत दर्ज किया है। इन धाराओं के तहत दोषी पाए जाने पर 3 साल से लेकर 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।
कारण और संदर्भ- गाड़ियों की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ का मामला मुख्य रूप से दो कारणों से सामने आता है:
1. अपराधिक गतिविधियां – अपराधियों द्वारा पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट में बदलाव किया जाता है।
2. फाइन से बचने की कोशिश – ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले कई लोग चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट बदलते हैं या छेड़छाड़ करते हैं।
सबसे ज्यादा मामले गांधी मैदान थाना में दर्ज-अब तक सबसे अधिक चार मामले गांधी मैदान थाना क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई केवल शुरुआत है, और ऐसे मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा।ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट में कोई भी गैरकानूनी बदलाव न करें। कानून का पालन न करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।