पटना में अनियंत्रित बोलेरो का कहर: फुटपाथ पर ठेलों को टक्कर, तीन घायल

Patna Desk

पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के पास आज शाम एक अनियंत्रित बोलेरो ने फुटपाथ पर लगे ठेलों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना में तेज गति से आ रही गया नंबर की बोलेरो (गाड़ी संख्या BR02PA-7047) ने पहले गोलगप्पे के ठेले को टक्कर मारी और फिर अंडे की दुकान में घुस गई।

इस हादसे में अंडे की दुकान पर मौजूद दो ग्राहक और दुकान संचालिका घायल हो गए।गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिनमें से चालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। वहीं, गाड़ी में बैठे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।सूचना मिलने पर कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article