बिहार में खेल महोत्सव: 2025 में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल आयोजनों की भव्य तैयारी

Patna Desk

बिहार में आगामी खेल आयोजनों की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) के शीर्ष अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बीएसएसए के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) के निदेशक वैभव श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।इस वर्ष बिहार विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी करेगा, जिनमें विश्व कप महिला कबड्डी, विश्व कप सेपक टकराव, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, अंडर-20 रग्बी सेवेंस एशियाई चैंपियनशिप, और हीरो मेंस एशिया कप हॉकी प्रमुख हैं। ये आयोजन राज्य के सात जिलों—पटना, नालंदा, गया, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय और दरभंगा में आयोजित किए जाएंगे।खेलों में 19 प्रमुख श्रेणियों जैसे टेबल टेनिस, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और तीरंदाजी शामिल होंगी।

इसके अतिरिक्त पारंपरिक खेल जैसे कबड्डी, मलखंब, खो-खो और पैरा स्पोर्ट्स के सात आयोजन भी किए जाएंगे। इन आयोजनों में देश-विदेश से करीब 8,500 खिलाड़ी भाग लेंगे। ये कार्यक्रम जनवरी से अगस्त 2025 के बीच विभिन्न चरणों में आयोजित किए जाएंगे।मुख्य सचिव ने अधिकारियों से आग्रह किया कि इन आयोजनों को बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की तरह ही सफल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ये आयोजन बिहार के युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देंगे और राज्य को उभरते हुए खेल केंद्र के रूप में स्थापित करेंगे।इन खेलों की सफलता न केवल राज्य की छवि को निखारेगी बल्कि बिहार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक अग्रणी स्थान दिलाएगी।

Share This Article