रेलवे में लेवल-1 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, शैक्षिक योग्यता में मिली छूट

Patna Desk

रेलवे में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। रेलवे बोर्ड ने लेवल-1 (पूर्व ग्रुप डी) पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता में छूट देने का निर्णय लिया है। अब इन पदों के लिए 10वीं पास, आईटीआई डिप्लोमा धारक, या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) से प्राप्त राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (NAC) वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। पहले इन पदों के लिए तकनीकी विभागों में आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य था, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है।

आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होगी-रेलवे भर्ती बोर्ड ने 32,000 लेवल-1 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। रेलवे बोर्ड ने 2 जनवरी को सभी रेलवे जोनों को इस संबंध में निर्देश भेजे हैं। अब लेवल-1 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आईटीआई, या एनएसी होगी। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 22 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी।उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 से की जाएगी।

कोविड-19 के कारण आयु सीमा में छूट-कोविड-19 महामारी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी है। अब सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 36 वर्ष होगी। इस फैसले से लाखों युवाओं को रेलवे में नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा।रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस भर्ती के तहत सहायक, पॉइंट्समैन, ट्रैक मेंटेनर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस फैसले से भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं को एक बड़ा मौका मिलेगा।

Share This Article