जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार को अपने साथ आने के निमंत्रण पर कहा कि लालू यादव को अब “बोरो प्लेयर” (संयुक्त खिलाड़ी) की जरूरत है क्योंकि वे समझ चुके हैं कि उनकी राजनीतिक जमीन खिसक रही है। मांझी ने दावा किया कि एनडीए गठबंधन सशक्त है और लालू यादव के बुलाने से कोई असर नहीं पड़ेगा।
प्रशांत किशोर पर प्रतिक्रिया- प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को मांझी ने “राजनीतिक खेल” करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है और प्रशांत किशोर के अनशन से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
जन वितरण प्रणाली में अनियमित-ताएंमांझी ने गया जिले में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) में हो रही गड़बड़ियों की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि कई केंद्रों पर लाभार्थियों को 5 किलो की बजाय 4 किलो अनाज दिया जा रहा है। यह एक गंभीर मामला है, क्योंकि दुकानदारों का कहना है कि उन्हें “ऊपर” कमीशन देना पड़ता है। मांझी ने जिला प्रशासन से इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।