रेलवे ट्रैक के किनारे मिला रिक्शा चालक का शव,शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

Patna Desk

भागलपुर रेलवे ट्रैक किनारे रिक्शा चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई घटना के जानकारी इलाके में आग के तरह फैल गया लोगो ने इसकी जानकारी परिजनों को दिया बाद में गेटमैन ने इसकी जानकारी इशाकचक पुलिस को दी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई घटना,थाना क्षेत्र के 12 नंबर गुमटी के समीप का है मरने वाले की पहचान लोदीपुर थाना क्षेत्र के तांती टोला निवासी मदन तांती के पुत्र बबलू तांती (40) के रूप में की गई है.

जानकारी के अनुसार मृतक रिक्शा चलाकर अपना भरण पोषण करता था रेलवे ट्रैक किनारे उनका शव बरामद किया गया प्रथम दृष्टिया हत्या प्रतीत हो रहा है घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है इधर घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने मृतक के पत्नी व परिजनों को दिया है.

घटना की जानकारी के बाद मृतक के भाई पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं जबकि पत्नी अभी तक नहीं पहुंची है बताया जा रहा है कि मृतक को तीन पुत्र है,मरने वाला रिक्शा चला कर घर का भरण पोषण करता था इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मामले को लेकर मृतक के बड़े भाई विनय तांती ने बताया कि आए दिन की तरह आज भी रिक्शा चलाने के लिए निकला हुआ था कैसे क्या हुआ मुझे जानकारी नहीं है लोगों के सूचना के बाद हम जब तक घटनास्थल पर पहुंचते तब तक सभी ने शव को पोस्टमार्टम हाउस तक ले आया था। किसी से कोई दुश्मनी नहीं है मृतक एकदम सीधा-साधा है हम लोग तीन भाई में से वह दूसरे नंबर पर था पुलिस से भी लिखित शिकायत नहीं की गई है इस संबंध में थानेदार मृत्युंजय कुमार से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

Share This Article