भागलपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला है कहा कि प्रशांत किशोर इवेंट मैनेजमेंट के आदमी है अब उनकी फंडिंग बन्द हो गई है खुद को मैदान में परखने को लेकर उतरते हैं, लेकिन फ्लॉप हो रहे हैं कहा की 144 साल बाद प्रयागराज में कुंभ मेला का अद्भुत संयोग आया है उस, बाबत बीजेपी के नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर वासियों से अपील किया कि आप लोग इस बार कुंभ मेला में जरूर जाएं कोई दिक्कत और परेशानी हो तो मुझे फोन करें या मेरा नाम बताएं तो धार्मिक यात्रा आसान हो जाएगी उन्होंने आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ी जाएगी नीतीश कुमार की नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बहेगी और बह रही है, 2025 में हम लोग राजद और कांग्रेस का पूरी तरह सफाया कर देंगे, और 225 सीट जीतने का दावा किया
हुसैन ने कहा तेजस्वी को अंग्रेजी नहीं आती
उन्होंने कहा कि तेजस्वी की अंग्रेजी कमजोर है हाईजैक को लेकर उन्होंने कहा कि सिर्फ उनका यही शब्द आता है लेकिन इसका मतलब क्या होता है उन्हें पता नहीं है उन्होंने कहा कि इसलिए हम कहते हैं कि थोड़ी अंग्रेजी मजबूत करें उनके पार्टी में इतने प्रोफेसर है उन्होंने कहा कि बिहार में तो पूरी तरह से सुशासन किसी गुंडे की हैसियत नहीं है कि बिहार में डकैती कर ले, छिनतई कर ले अपहरण कर ले नीतीश कुमार जी एनडीए के नेता है उसका नेतृत्व है और उसके नेतृत्व में हम लोग सब काम कर रहे हैं.