बिग ब्रेकिंग न्यूज: हाजीपुर से पटना के बीच यात्रा कर रही एक बस में आग लगने का मामला सामने आया है। यह घटना गांधी सेतु ओवर ब्रिज के 14 और 15 नंबर पिलर के पास हुई।
आग लगने के कारण गाड़ी में फंसे यात्रियों को तत्काल यातायात पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला।इस अगलगी में किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और तेजी से आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।फिलहाल, घटना की जांच जारी है और यातायात व्यवस्था को भी सुचारू किया जा रहा है।